CM कमलनाथ का दावा, दो भाजपा विधायकों ने हमारे पक्ष में किया वोट
कमलनाथ ने एक बयान में कहा, ''हर दिन भाजपा हनारी सरकार के अल्पमत में होने की बात करती है और कहती है कि हमारी सरकार किसी भी दिन गिर जाएगी। आज विधानसभा में वोटिंग (आपराधिक कानून संशोधन) के दौरान भाजपा को दो विधायकों ने हमारे समर्थन में मतदान किया।
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस शासित अन्य राज्यों पर पूरे देश की निगाहें जा टिकी थी। सभी राजनीतिक पंडित राजस्थान, मध्यप्रदेश में उलेटफेर की उम्मीद लगाए बैठै थे। भाजपा के कई नेताओं की ओर से दावे भी किए जा रहे थे। लेकिन बुधवार को एक नया ही वाकया हुआ। विधानसभा में एक बिल पर वोटिंग के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के समर्थन में वोट किया। जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया को दी।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा में बोले कमलनाथ, सरकार की स्थिरता पर शक तो लेकर आएं अविश्वास प्रस्ताव
कमलनाथ ने एक बयान में कहा, 'हर दिन भाजपा हनारी सरकार के अल्पमत में होने की बात करती है और कहती है कि हमारी सरकार किसी भी दिन गिर जाएगी। आज विधानसभा में वोटिंग (आपराधिक कानून संशोधन) के दौरान भाजपा को दो विधायकों ने हमारे समर्थन में मतदान किया। बता दें कि भाजपा कि ओर से लगागार मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के ज्यादा दिन तक नहीं चलने के दावे किए जाते रहे हैं। इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह कई बार बोल चुके हैं। इससे अलावा मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर हमारे नंबर 1 और नंबर 2 इशारा करें तो 24 घंटे में मध्य प्रदेश सरकार गिर सकती है।
Madhya Pradesh CM Kamal Nath: Everyday BJP says we are a minority govt and one which could fall any day. Today in voting in assembly(on criminal law amendment), two BJP MLAs voted in favour of our Govt pic.twitter.com/4rN6pFzCbB
— ANI (@ANI) July 24, 2019
अन्य न्यूज़