प्रचार खत्म होने के बाद CM का धौलपुर में रूकना दुर्भाग्यपूर्ण: पायलट
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि धौलपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार शुक्रवार शाम बंद होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का वहां रूके रहना दुर्भाग्यपूर्ण है।
जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि धौलपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रचार शुक्रवार शाम बंद होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का वहां रूके रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। पायलट ने एक बयान में कहा कि धौलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त हो गया था और कांग्रेस के सभी नेता तय समय सीमा के भीतर धौलपुर से जा चुके थे लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धौलपुर में ही रूकी रहीं। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने के बजाय मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धौलपुर में ही रूकीं जबकि वे वहां की मतदाता भी नहीं हैं।
पायलट ने कहा कि यह ना सिर्फ आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है बल्कि यह नैतिक मापदंडों के भी खिलाफ है जो मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। धौलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वास्थ्य कारणों से धौलपुर में रूकने की जानकारी दी थी और हमने यह सूचना निर्वाचन आयोग को भेज दी है। हम आयोग के निर्देश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार महेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पांव में मोच आने पर चिकित्सकों की सलाह पर वह धौलपुर में रूकी हुई हैं। वह मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर रही हैं। कांग्रेस का आरोप निराधार है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री अभी धौलपुर में हैं और जयपुर आने का कार्यक्रम फिलहाल तय नहीं है।
अन्य न्यूज़