आम जनता को राहत देने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार, CM एकनाथ शिंदे का ऐलान- पेट्रोल, डीजल पर कम होगा वैट

eknath sinde
ANI
अंकित सिंह । Jul 4 2022 6:13PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा में सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ईंधन पर वैट (मूल्य संवर्धित कर) जल्द ही कम करेगी। शिंदे ने विश्वास मत जीतने के बाद एक चर्चा का जवाब देते हुए सदन को सूचित किया कि ईंधन पर वैट कम करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल में लिया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार अब आम लोगों को राहत देने की तैयारी में है। महाराष्ट्र में हाल में ही राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सत्ता में हुए परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री की कमान एकनाथ शिंदे ने संभाली है। एकनाथ शिंदे ने आज ऐलान किया है कि महाराष्ट्र सरकार ईंधन पर वैट जल्द ही कम करेगी। सदन में विश्वास मत जीतने के बाद मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ईंधन पर वैट कम करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल में लिया जाएगा। आपको बता दें कि हाल में ही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 से ज्यादा विधायक शिवसेना से बगावत कर चुके थे जिसके बाद महा विकास आघाडी की सरकार गिर गई और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। भाजपा के सहयोग से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं। जबकि देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अजित पवार होंगे विधानसभा में विपक्ष के नेता, देवेंद्र फडणवीस की लेंगे जगह

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार उन राज्यों से वैट में कटौती करने की अपील करते रहते हैं जहां इसे कम नहीं किया गया था। हालांकि एक बात होता है कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है, इससे आम आदमी को काफी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली। 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विश्वास मत को बहुमत मिलने की घोषणा की। हाल में शिवसेना के एक विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या घटकर 287 हो गई है, इसलिए बहुमत के लिए 144 मतों की आवश्यकता थी।

इसे भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी: कांग्रेस

मुझे लंबे समय तक दबाया गया था

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ अपने पुराने जुड़ाव के स्पष्ट संदर्भ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें लंबे समय तक दबाया गया था और उनके नेतृत्व में विद्रोह उनके साथ किए गए अनुचित व्यवहार का नतीजा था। शिंदे ने विधानसभा में उनके नेतृत्व वाली नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद अपने भाषण में कहा, “आज की घटनाएं सिर्फ एक दिन में नहीं हुईं।” पिछले महीने शिवसेना विधायकों के एक गुट के साथ शुरू हुई शिंदे की बगावत उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के पतन के रूप में खत्म हुई। शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उनके साथ देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने कहा, “जब मैं यहां चुनाव के लिए आया था, तो इस सदन में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने देखा कि मेरे साथ कैसा व्यवहार किया गया। मुझे लंबे समय तक दबाया गया। सुनील प्रभु (उद्धव ठाकरे गुट से शिवसेना विधायक) भी गवाह हैं।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़