दिलीप घोष का तंज, प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममताश्री कर सकती हैं CM
दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी चुनाव से पहले प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममता श्री कर सकती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने बंगाल में कोरोना वैक्सीन फ्री में देने का ऐलान किया था।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल लगातार जारी है। एक ओर जहां भाजपा ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर है तो वही टीएमसी भी भाजपा को निशाने पर रख रही है। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार पर बड़ा हमला किया है। दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर उसे अपना नाम दे रही है। दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी चुनाव से पहले प्रचार के लिए कोरोना वैक्सीन का नाम टीकाश्री या ममता श्री कर सकती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने बंगाल में कोरोना वैक्सीन फ्री में देने का ऐलान किया था।
दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लाने का पश्चिम बंगाल सरकार का निर्णय चुनाव को देखते हुए लोगों को मूर्ख बनाने की चाल है। वहीं, राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा किसानों के प्रति फर्जी चिंता व्यक्त करती है क्योंकि केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों की मांगें मानने को तैयार नहीं है। राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित हैं। घोष ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि अगर बंगाल सरकार किसानों को लेकर चिंतित है तो वह नए कृषि कानूनों को लागू करने में बाधाएं क्यों उत्पन्न कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का भरोसा खोने के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू करने के लिए राजी हुईं।Mamata Banerjee renames Centre's schemes & runs them after her own name. She wants to publicise the vaccine by renaming it as Tikashree or Mamatashree ahead of election. It is not needed: West Bengal BJP chief on CM's statement of making arrangements for free vaccine in the state pic.twitter.com/PfZI916lS5
— ANI (@ANI) January 10, 2021
अन्य न्यूज़