सीएम भगवंत मान आज पंजाब के पक्ष में करेंगे बड़ा ऐलान

आज सीएम मान पंजाब समर्थक ऐलान करेंगे। कुछ ही देर में कच्चे कर्मचारियों को सीएम सम्मान मिलेगा । भगवंत मान विभिन्न यूनियनों के साथ बैठक करेंगे । इनमें पावरकॉम आउटसोर्स और ट्रांसको अनुबंध कर्मचारी, बीएड टेट और ईटीटी पास कच्चे कर्मचारी शामिल हैं। उनसे मुलाकात करेंगे।
चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार आज एक बड़ा ऐलान करेगी । आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है। आज सीएम मान पंजाब समर्थक ऐलान करेंगे। कुछ ही देर में कच्चे कर्मचारियों को सीएम सम्मान मिलेगा । भगवंत मान विभिन्न यूनियनों के साथ बैठक करेंगे । इनमें पावरकॉम आउटसोर्स और ट्रांसको अनुबंध कर्मचारी, बीएड टेट और ईटीटी पास कच्चे कर्मचारी शामिल हैं। उनसे मुलाकात करेंगे।
इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला --विधायकों को सिर्फ एक टर्म पेंशन मिलेगी
पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी ने बड़ा उलटफेर किया। 92 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है। कांग्रेस को सिर्फ 18 और शिरोमणि अकाली दल को तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। भाजपा के खाते में दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली थी। इसके बाद 16 मार्च को भगवंत मान ने 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। वहीं, 19 मार्च को दस मंत्रियों का शपथ हुआ। मान की इस कैबिनेट में दो किसान, तीन वकील, दो डॉक्टर, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक इंजीनियर और एक व्यवसायी को मंत्री बनाया गया है।
अन्य न्यूज़