CM Arvind Kejriwal की पत्नी को नहीं मिली मुलाकात की इजाजत, आतिशी कुछ देर में करेंगी मुलाकात
तिहाड़ जेल के सूत्रों की मानें तो आतिशी को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दोपहर 12.30 बजे का समय मिला है। ये मुलाकात एक सप्ताह पहले फिक्स की गई थी। इसके बाद 30 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात होनी है।
तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री से मिलने की इजाजत मिली है।
तिहाड़ जेल के सूत्रों की मानें तो आतिशी को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दोपहर 12.30 बजे का समय मिला है। ये मुलाकात एक सप्ताह पहले फिक्स की गई थी। इसके बाद 30 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात होनी है।
इस बैठक को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि दो मुलाकात पहले से ही फिक्स की जा चुकी है। इन दोनों मुलाकातों के बाद ही सुनीता केजरीवाल को अऱविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की इजाजत मिलेगी। माना जा रहा है कि मंगलवार के बाद सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात कर सकेंगी।
बता दें कि जेल के भी कुछ नियम होते है। इन नियमों के अनुसार जेल में एक सप्ताह में दो बार ही मुलाकात करने की इजाजत कैदी को मिलती है। तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता अब तिहाड़ जेल में उनके साथ चार से पांच बार मुलाकात कर चुकी है।
अन्य न्यूज़