पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू

Clinical trial

पटना स्थित एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है और अबतक तीन बच्चों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है।

पटना। पटना स्थित एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है और अबतक तीन बच्चों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है। पटना-एम्स के कोविड प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि 12 वर्ष से 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों पर यह परीक्षण मंगलवार से शुरू किया गया और कल तीन बच्चों को इसका इंजेक्शन दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंजेक्शन लगाए जाने के बाद ये तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण गोवा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कीं

संजीव ने बताया कि अगले एक महीने में 525 बच्चों पर इस तरह का परीक्षण किया जाना है। जिनमें से करीब सौ बच्चों (वॉलंटियर) ने अबतक रजिस्ट्रेशन कराया है। इनकी स्क्रीनिंग के बाद चयनित तीन बच्चों पर कल ट्रायल किया गया। उन्होंने बताया दूसरे चरण में बच्चों पर वैक्सीन का कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं दिखने पर तीसरे चरण के तहत टीके की खुराक दी जाएगी और उसके प्रभावी पाए जाने पर टीके कोअनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़