Uttar Pradesh News । राज्यपाल Anandiben Patel के दौरे में लगाई मृत कर्मचारी की ड्यूटी, लिपिक निलंबित

Anandiben Patel
प्रतिरूप फोटो
ANI

सीएमओ ने बताया कि आशु लिपिक बृजेश कुमार ने पिछले दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में गंभीर चूक की थी। कुमार ने राज्यपाल पटेल के कार्यक्रम में कथित तौर पर एक मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी। इसके साथ ही खाने की जांच के लिए किसी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई थी।

बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बलिया दौरे के दौरान मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के आरोप में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने बताया कि सीएमओ कार्यालय के आशु लिपिक बृजेश कुमार को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अपर निदेशक कार्यालय, आजमगढ़ से संबद्ध किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir के बारामूला में आतंकियों की कायराना हरकत, नमाज पढ़ने के दौरान Retired SSP को गोली मार कर की हत्या

सीएमओ ने बताया कि आशु लिपिक बृजेश कुमार ने पिछले दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में गंभीर चूक की थी। कुमार ने राज्यपाल पटेल के कार्यक्रम में कथित तौर पर एक मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी। इसके साथ ही खाने की जांच के लिए किसी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई थी। द्विवेदी ने बताया कि बृजेश कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल पटेल पिछले 26 नवंबर को जिले के बसंतपुर में स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़