CISCE ने आज होने वाली 12वीं कक्षा की Chemistry की बोर्ड परीक्षा स्थगित की

CISCE board exam
प्रतिरूप फोटो
ANI

यह परीक्षा बृहस्पतिवार, 21 मार्च, दोपहर दो बजे पुनर्निर्धारित की गई है।” परीक्षा स्थगित करने के सटीक कारणों के बारे में पूछे गए सवालों पर बोर्ड की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी को शुरू हुई हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय विद्यालयी प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) ने सोमवार को अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए 12वीं कक्षा की रसायन विज्ञान की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। सीआईएससीई की उप सचिव संगीता भाटिया ने स्कूल प्राचार्यों को भेजे एक पत्र में कहा, “कृपया ध्यान दें, सोमवार, 26 फरवरी 2024 को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा को अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा बृहस्पतिवार, 21 मार्च, दोपहर दो बजे पुनर्निर्धारित की गई है।” परीक्षा स्थगित करने के सटीक कारणों के बारे में पूछे गए सवालों पर बोर्ड की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी को शुरू हुई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़