चीन ने पैंगोंग झील पर सैन्य अभ्‍यास का वीडियो किया जारी, PLA के तीन लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर उड़ान भरते आए नजर

Pangong Lake
screenshot
अभिनय आकाश । Jul 21 2022 12:21PM

सीमा पर अपने स्ट्रैटजिक प्ले के मो़ड में में बीजिंग वापस से आ गया है। भारत के साथ बातचीत के कुछ दिनों बाद, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पैंगोंग झील के ऊपर लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के साथ एक सैन्य अभ्यास किया। चीन द्वारा जारी 33 सेकंड के वीडियो को चीनी राज्य मीडिया नेटवर्क सीसीटीवी द्वारा भी प्रसारित किया गया।

ड्रैगन एक बार फिर से टेंशन पैदा करने के लिए डोकलान 2.0 के तहत बड़ी प्लानिंग में है। ताकि किसी तरीके से सीमा के पास के इलाकों को बसाकर वो भूटान, नेपाल, भारत के इलाकों में दाखिल हो सके। भारत और चीन के कोर कमांडर लेवल की 16वें दौर की बातचीत के ठीक बाद चीन की सरकारी मीडिया की तरफ से एक नया वीडियो जारी किया गया है। जिसमें चीन के कब्जे वाले पैंगोंग झील के हिस्से पर चीन की सेना युद्ध अभ्यास कर रही है। जारी किए गए वीडियो में तीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत के बेहद नजदीक पहुंचा 'ड्रैगन'? जिस डोकलाम में हुआ सेना-PLA का आमना-सामना वहां बसा चीनी गांव, सैटेलाइट फोटो में खुलासा

सीमा पर अपने स्ट्रैटजिक प्ले के मो़ड में में बीजिंग वापस से आ गया है। भारत के साथ बातचीत के कुछ दिनों बाद, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पैंगोंग झील के ऊपर लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के साथ एक सैन्य अभ्यास किया। चीन द्वारा जारी 33 सेकंड के वीडियो को चीनी राज्य मीडिया नेटवर्क सीसीटीवी द्वारा भी प्रसारित किया गया था। वीडियो में पीएलए शिनजियांग मिलिट्री कमांड से जुड़ी आर्मी एविएशन ब्रिगेड को दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी की झील, पैंगोंग झील पर लगभग 4,350 मीटर की ऊंचाई पर अभ्यास करते हुए दिखाया गया है। चीन के राज्य मीडिया ने बताया कि जेड -10 अटैक हेलीकॉप्टर पहली बार अभ्यास में शामिल हुए हैं।  

इसे भी पढ़ें: सीमा पर अपनी ताकत बढ़ाने का सबसे बड़ा प्लान, LAC पर नए हाईवे की मेगा योजना बना रहा है चीन

बता दें कि बीते दिनों दोनों देशों की कोर कमांडर स्‍तर पर 16वें दौर की बातचीत के बाद भी लद्दाख में चल रहे गतिरोध में कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि, दोनों देशों के बीच इन मुद्दों का जल्द से जल्द परस्पर स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए बातचीत को जारी रखने पर सहमत बन गयी है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच रविवार को हुई 16वें दौर की बातचीत के दौरान यह सहमति बनी। भारत और चीन की सेनाओं की ओर से जारी एक संयुक्त वक्तव्य के मुताबिक इस बात की फिर से पुष्टि की गई है कि लंबित मुद्दों के समाधान से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में भी प्रगति होगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़