स्कूलों में बच्चे झेल रहे भीषण गर्मी की मार, तेजस्वी का नीतीश पर वार, बोले- बिहार में कोई सरकार नहीं, केवल नौकरशाही है

Tejashwi Yadav
ANI
अंकित सिंह । May 29 2024 12:58PM

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम इतने कमजोर हैं कि स्कूल के समय को लेकर भी कोई उनकी बात नहीं सुनता। उन्होंने कहा कि तापमान 47 डिग्री है, लू चल रही है और कम से कम छोटे बच्चों को तो थोड़ी राहत मिलनी चाहिए।

बिहार में अलग-अलग जगहों के स्कूलों में कई छात्रों के बेहोश होने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कोई सरकार और लोकतंत्र नहीं है, बल्कि केवल नौकरशाही है। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम इतने कमजोर हैं कि स्कूल के समय को लेकर भी कोई उनकी बात नहीं सुनता। उन्होंने कहा कि तापमान 47 डिग्री है, लू चल रही है और कम से कम छोटे बच्चों को तो थोड़ी राहत मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? तेजस्वी के नए बयान से खलबली, बोले- 4 जून के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं चाचा

राजद नेता ने दावा किया कि बिहार में स्कूलों का बुनियादी ढांचा अच्छा नहीं है... लेकिन, सीएम के हाथ में कुछ नहीं है। दरअसल, उमस भरी भीषण गर्मी में स्कूल खोलने का फरमान गलत साबित हो रहा है। इसके बाद भी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को कोई चिंता नही हुई है। कई स्कूलों में बच्चों की तबियत खराब हो जा रही है। इसी को लेकर तेजस्वी का यह बया सामने आया है। हार भीषण गर्मी की चपेट में है और मंगलवार को राज्य के नौ स्थानों पर दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। औरंगाबाद में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के लॉ कॉलेज में छात्र की पीट-पीटकर हत्या, भड़का आक्रोश, RJD बोली- बिहार में चल रहा गुंडा राज

आईएमडी के पटना कार्यालय के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा कि 47.7 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ औरंगाबाद मंगलवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। उन्होंने बताया कि यह बिहार में इस मौस का सबसे अधिक तापमान है। जिन स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया उनमें औरंगाबाद (47.7 डिग्री सेल्सियस), डेहरी (47 डिग्री सेल्सियस), अरवल (46.9 डिग्री सेल्सियस), गया (46.8 डिग्री सेल्सियस), रोहतास के विक्रमगंज (46.5 डिग्री सेल्सियस), बक्सर (46.4 डिग्री सेल्सियस), भोजपुर (45.6 डिग्री सेल्सियस), नवादा (45.4 डिग्री सेल्सियस) और राजगीर (44.1 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं। कुमार ने कहा, ‘‘मंगलवार को गया में पिछले 11 वर्षों का सबसे गर्म दिन (46.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़