Bihar: नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? तेजस्वी के नए बयान से खलबली, बोले- 4 जून के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं चाचा

nitish tejashwi
ANI
अंकित सिंह । May 28 2024 2:34PM

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश चाचा पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला 4 जून के बाद ले सकते हैं। तेजस्वी के इस बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है।

लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार जारी है। बिहार में भी आखिरी चरण में चुनाव होने हैं। इन सब के बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश चाचा पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला 4 जून के बाद ले सकते हैं। तेजस्वी के इस बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है। हालांकि, नीतीश कुमार लगातार यह कह रहे हैं कि अब वह इधर-उधर कहीं नहीं जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के लॉ कॉलेज में छात्र की पीट-पीटकर हत्या, भड़का आक्रोश, RJD बोली- बिहार में चल रहा गुंडा राज

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक और "सीएम कार्यकाल" की कामना करने से एनडीए खेमे में "आसन्न हार की भावना" दिखाई देती है। यादव रविवार को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर एक चुनावी रैली में जद (यू) सुप्रीमो की गलती का जिक्र कर रहे थे, जब उन्होंने पीएम मोदी, जो पीएम बनने से पहले गुजरात की कमान संभाल रहे थे, को फिर एक बार 'मुख्यमंत्री' बनने की कामना की थी। मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपना बयान सुधारा।

इसे भी पढ़ें: Bihar: फिर बोले राहुल गांधी, एक झटके में खत्म कर देंगे असमानता और बेरोजगारी, कहा- 5 जुलाई को महिलाओं के बैंक में जाएंगे ठका-ठक

यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए जगदीशपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा दिल की बात ज़ुबान पे आ जाती है। सीएम ने जो कहा वह सही है...मोदी जी दोबारा पीएम नहीं बनने वाले हैं।' उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे आदरणीय चाचा जी (नीतीश) दिल से चाहते हैं कि बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाया जाए ताकि बिहार बिना किसी पक्षपात के विकास करे। हम उनके अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। नीतीश जी पहले कहते थे कि जो चौदह (2014) में आए हैं, वे चौबीस (2024) में जाएंगे। मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए पूरी तरह से हार जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़