मुख्यमंत्री शिवराज तमिलनाडु दौरे पर, भाजपा की वेल यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल
तमिलनाडु में भाजपा की वेल यात्रा एक माह से चल रही है। इसके समापन समारोह में आज भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके पहले 21 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह भी वेल यात्रा में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम भगवान मुरुगन के दर्शन के बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को एक दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे। वे यहां तूतीकोरिन में भाजपा की वेल यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे।इस दौरान वहाँ के जनमानस को भी वह संबोधित करेंगे। तूतीकोरिन में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवान मुरुगन का दर्शन करेंगे। वही शाम को ही वे भोपाल वापसी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: तानसेन समारोह की तैयारियां शुरू, स्थानीय समिति की बैठक में रूपरेखा तैयार
तमिलनाडु में भाजपा की वेल यात्रा एक माह से चल रही है। इसके समापन समारोह में आज भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके पहले 21 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह भी वेल यात्रा में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम भगवान मुरुगन के दर्शन के बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल पहुंचने के बाद शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में कलेक्टर-कमिश्नर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी।
CM Shri @ChouhanShivraj reached Thiruchendur, Tamil Nadu today, where he was received by the @BJP4TamilNadu party workers. He will be taking part in the closing Ceremony of #VelYatra. #VetrivelYathirai pic.twitter.com/6sK3M4wcQE
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 7, 2020
अन्य न्यूज़