इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जतायी

a

कोरोना वायरस संक्रमण के एक स्थानीय मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढने गये स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर पथराव की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को गहरी नाराजगी जतायी।

इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोरोना वायरस संक्रमण के एक स्थानीय मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढने गये स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर पथराव की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को गहरी नाराजगी जतायी। शिवराज ने एक वीडियो संदेश में कहा, इंदौर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कोविड-19 पर ‘तुच्छ राजनीति’ और लोगों को ‘गुमराह’ कर रही है : अमित शाह

इस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को हर्गिज बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मी पीड़ित मानवता को बचाने का काम कर रहे हैं। इन कर्मियों के काम में अगर कोई भी व्यक्ति बाधा डालेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे

इस बीच, जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिये अतिरिक्त बल की मांग की गयी है। अधिकारियों ने बताया, ‘‘शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में बुधवार को पथराव की घटना में दो महिला डॉक्टरों के पैरों में चोटें आयी थीं। दोनों महिला डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहे स्वास्थ्य विभाग के पांच सदस्यीय दल में शामिल थीं। यह दल कोरोना वायरस संक्रमण के एक मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढने गया था।’’ पुलिस ने पथराव की घटना को लेकर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि करीब 15 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़