शिवराज का कमलनाथ पर पलटवार, कहा- पाप की धारा बहा रही है कांग्रेस

Bjp vs congress
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Jul 10 2021 3:04PM

प्रदेश में आरक्षण मामले के चलते सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओबीसी आरक्षण लागू करने के बयान पर पलटवार किया है।शिवराज ने कहा कि कमल नाथ जानते थे कुछ नहीं होना है। उन्होंने कहा कि कमल नाथ ने ही पाप की धारा बहाई है। जिसके बाद कांग्रेस की नीति नियत ठीक नहीं है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में आरक्षण मामले के चलते सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओबीसी आरक्षण लागू करने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जितना नुकसान कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग का किया है कोई नहीं कर सकता। 

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में उपचुनावों से पहले बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने, आरक्षण बना मुद्दा 

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जानते थे कुछ नहीं होना है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने ही पाप की धारा बहाई है। जिसके बाद कांग्रेस की नीति नियत ठीक नहीं है। कांग्रेस सिर्फ ओबीसी के हितैषी होने का नाटक कर रहे हैं। शिवराज ने कहा कि बीजेपी हमेशा कमज़ोर वर्ग के साथ रही है चाहे वो किसी भी धर्म का हो।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश कांग्रेस गठन करेगी बाल कांग्रेस संगठन, 20 वर्ष तक के बच्चों को किया जाएगा शामिल 

दरअसल कमलनाथ ने ट्वीट कर ओबीसी आरक्षण की आग को एक बार फिर हवा दे दिया था। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए शिवराज सरकार ने कोई प्रयास नहीं किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने उच्च न्यायालय में उचित पैरवी नहीं की। पैरवी सही नहीं होने के कारण अब तक लागू नहीं हुआ आरक्षण।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़