मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया

Nitish Kumar
ANI

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह अस्पताल देश में अपनी तरह का पहला अस्पताल होगा, जो कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए विशेष रूप से समर्पित होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी पटना में महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। महावीर बाल कैंसर अस्पताल का निर्माण राज्य की राजधानी के फुलवारी शरीफ इलाके में महावीर कैंसर संस्थान द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह अस्पताल देश में अपनी तरह का पहला अस्पताल होगा, जो कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए विशेष रूप से समर्पित होगा।

छह मंजिला अस्पताल में 100 बिस्तर होंगे तथा इसमें 18 साल तक के किशोरों का मुफ्त इलाज हो सकेगा। इस अवसर पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी, महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य कुणाल किशोर और जिला प्रशासन के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। महावीर मंदिर ट्रस्ट पहले से ही पटना में दो प्रमुख अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र तथा महावीर वात्सल्य अस्पताल का संचालन कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़