मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया

Jai Ram Thakur

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान इन उद्योगों को धरातल पर उतारने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी देंगे। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हिमाचल के इतिहास में एक साथ एक ही दिन 11,279 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए जाएंगे।

शिमला   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वर्तमान प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस महीने की 27 तारीख को मंडी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली के आयोजन स्थल पड्डल मैदान का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा  27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान इन उद्योगों को धरातल पर उतारने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी देंगे।  मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हिमाचल के इतिहास में एक साथ एक ही दिन 11,279 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: सन्नी दियोल की आने वाली फिल्म गदर 2 विवादों में --लग रहा धोखाधडी का आरोप

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उद्योगों की 20 हजार करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। रेणुका बांध को इसमें शामिल नहीं किया है लेकिन इसे भी उद्योग माना जाए तो 27,000 करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बीते सोमवार को ही पीएम मोदी से मिले हैं। कई नए प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए लंबित पड़े हैं। इनके लिए भी उनसे सहयोग मांगा गया है। पीएम ने हरसंभव सहयोग देने की बात की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य अधिकारी उपस्थित थे

 

इसे भी पढ़ें: आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजामों से लैस है अटल टनल रोहतांग --वन टच बटन दबाकर व्यक्ति सीधे जुड़ जाता है कंट्रोल रूम के साथ

 

नाहन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के बनाए हुए उपक्रमों को एक-एक कर बेच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे, हवाई अड्डे  अदानी व अंबानी को बेच दिए हैं। पहले बैंकों का विलय किया गया, अब बैंकों का भी निजीकरण करने पर तुले हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कौल सिंह ने कहा की प्रदेश के लिए 4 साल में कोई बड़ा संस्थान या कोई बड़ा प्रोजेक्ट केंद्र से नहीं ले पाए हैं। प्रदेश में नाहन, हमीरपुर, चंबा व नेरचौक  मेडिकल कॉलेज व आईआईएम  खुले हैं। यह पिछली कांग्रेस सरकार की देन है। मंडी नेरचौक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व उद्घाटन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ है। जयराम ठाकुर यदि मोदी के इतने ही करीबी हैं, तो कुल्लू या किसी अन्य जिले में मेडिकल कॉलेज खोलकर दिखाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़