मेरठ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, मेरी और मोदी की राह अलग-अलग
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 30 2022 7:26PM
स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं। वह अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं।
मेरठ। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी राह नदी के दो किनानों की तरह है, जो कभी नहीं मिल सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा गांधी से प्रेरित है, जो सत्य और अहिंसा के बारे में है। स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं। वह अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बड़ी इकाइयों द्वारा भुगतान नहीं होने से देश में MSME के हज़ारो करोड़ डिले पेमेन्ट मे फंसे: मगनभाई एच.पटेल
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना की जाएगी। तीन फरवरी को राहुल गांधी इसका शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेरठ जनपद में हस्तिनापुर से कांग्रेस प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम के अलावा कैंट और किठौर में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़