कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने छोड़ी महाराष्ट्र की राज्यसभा सीट, जानिए क्या है कारण

Chidambaram
ANI

गृह राज्य से निर्वाचित होने के बाद चिदंबरम ने महाराष्ट्र से राज्यसभा सीट छोड़ दी है। चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद, मुझे महाराष्ट्र से अपनी सीट से इस्तीफा देना आवश्यक था। इसी के अनुरूप महाराष्ट्र से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं।’’

नयी दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राज्यसभा में अपने गृह राज्य तमिलनाडु से नये कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने के बाद बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र से उच्च सदन की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। चिदंबरम उन 41 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार बुलडोजर की आड़ में द्वेषपूर्ण और असंवैधानिक कार्रवाई कर रही : राजभर

चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद, मुझे महाराष्ट्र से अपनी सीट से इस्तीफा देना आवश्यक था। इसी के अनुरूप महाराष्ट्र से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं।’’ उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि उच्च सदन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। चिदंबरम ने महाराष्ट्र की जनता को उसके उज्जवल भविष्य, शांति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़