चिदंबरम ने जेटली से पूछा, भाजपा सरकार में घुसपैठ-मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों?
जेटली ने कहा था, ‘‘पी चिदंबरम भारत से अपना व्यवहार बदलने के लिए कहकर पाकिस्तान का पक्ष क्यों ले रहे हैं? क्या हम आतंकवाद के पीड़ित बने रहें और कुछ नहीं करें?’’
नयी दिल्ली। पाकिस्तान पर पी चिदंबरम की हालिया टिप्पणियों को लेकर अरुण जेटली द्वारा उनकी आलोचना पर पलटवार करते हुए कांग्रेसी नेता ने सोमवार को कहा कि केन्द्रीय मंत्री को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए कि भाजपा सरकार में घुसपैठ, घुसपैठियों एवं मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों है। जेटली ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम के इस बयान की निंदा की थी कि भारत को पाकिस्तान के प्रति ‘‘अपने व्यवहार को बदलना’’ चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बिहार में निराशा जनक मतदान, सुबह आठ बजे तक केवल 4.30 प्रतिशत वोटिंग
जेटली ने कहा था, ‘‘पी चिदंबरम भारत से अपना व्यवहार बदलने के लिए कहकर पाकिस्तान का पक्ष क्यों ले रहे हैं? क्या हम आतंकवाद के पीड़ित बने रहें और कुछ नहीं करें?’’ जेटली पर पलटवार करते हुए चिदंबरम ने कहा कि उन्हें कांग्रेस का घोषणापत्र पढना चाहिए जिसमें आतंकवाद खत्म करने तथा आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़े कदम उठाने तथा बिना कोई समझौते वाला रुख का वादा है।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े चरण के लिए मतदान, राहुल गांधी और अमित शाह की किस्मत का फैसला
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘जेटली जी बताइए कि भाजपा सरकार में 2018 में घुसपैठ, घुसपैठियों और मृतकों (आम नागरिक और सुरक्षा बल) की संख्या सबसे ज्यादा क्यों है?’’
Will Mr Jaitley please explain why infiltration, number of infiltrators and number of casualties (civilian and security forces) in 2018 are the highest under the BJP government?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 22, 2019
अन्य न्यूज़