छत्तीसगढ़ : धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या

sharp weapon
creative common

एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है जिसमे नक्सलियों ने दिनेश पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बासागुड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल गांव में नक्सलियों ने दिनेश पुजारी (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात हथियारबंद नक्सलियों का दल पुतकेल गांव पहुंचा और धारदार हथियार से दिनेश की हत्या कर वहां से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से माओवादियों की पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है जिसमे नक्सलियों ने दिनेश पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बासागुड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़