Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर

Naxal
ANI
अंकित सिंह । Nov 16 2024 1:35PM

। शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के बाद गोलीबारी हुई। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।

वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में, शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांकेर-नारायणपुर सीमा पर स्थित अबूझमाध के घने जंगलों में एक गहन मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सली मारे गए, और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के बाद गोलीबारी हुई। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए हैं। वे खतरे से बाहर हैं। दोनों घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Yogi Adityanath का आरोप, झारखंड को नक्सलवाद की तरफ धकेलना चाहती है कांग्रेस, JMM और RJD

छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब संयुक्त सुरक्षा बल नक्सली गढ़ों को ध्वस्त करने के लिए घने जंगली इलाके में आगे बढ़े। ऑपरेशन की देखरेख कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन है, जिसमें फिलहाल भीषण गोलीबारी चल रही है।" घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह ऑपरेशन पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी प्रयासों की श्रृंखला का हिस्सा है। 

इसे भी पढ़ें: पहले चरण में हो चुका JMM-Congress का सफाया, Amit Shah बोले, एक-एक घुसपैठिए को चुन कर झारखंड के बाहर भेजेगी भाजपा

इस सप्ताह की शुरुआत में, सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली जब बीजापुर जिले में एक ऑपरेशन में 8 लाख रुपये के इनामी एक वरिष्ठ प्लाटून कमांडर सहित तीन नक्सली मारे गए। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) विशिष्ट कोबरा इकाई द्वारा संचालित उस ऑपरेशन में उसूर बासागुड़ा पामेड़ के ट्राई जंक्शन पर रेखापल्ली कोमथपल्ली की जंगली पहाड़ियों में नक्सली शिविरों को निशाना बनाया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़