फरवरी में खत्म होगा छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल, उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें तेज

DGP
ANI
अभिनय आकाश । Dec 9 2024 6:52PM

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अगले डीजीपी पद के लिए अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम केंद्र को भेजा गया है. अब केंद्र तय करेगा कि इनमें से किस वरिष्ठ अधिकारी को इस महत्वपूर्ण पद पर बिठाया जाए। इन सभी को पहले ही डीजीपी पद पर पदोन्नत किया जा चुका है और इसलिए वे शीर्ष पद के लिए पात्र हैं।

छत्तीसगढ़ के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होने वाला है, जिससे उनके उत्तराधिकारी के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं। जुनेजा कुछ साल पहले सेवानिवृत्त होने वाले थे और पिछले कुछ वर्षों में उन्हें कई बार सेवा विस्तार मिल चुका है। अब समय नजदीक आने के साथ ही राज्य सरकार ने तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम भी केंद्र को विचार के लिए भेज दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अगले डीजीपी पद के लिए अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम केंद्र को भेजा गया है. अब केंद्र तय करेगा कि इनमें से किस वरिष्ठ अधिकारी को इस महत्वपूर्ण पद पर बिठाया जाए। इन सभी को पहले ही डीजीपी पद पर पदोन्नत किया जा चुका है और इसलिए वे शीर्ष पद के लिए पात्र हैं। हालाँकि, एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता जैसे अन्य अधिकारियों के नाम राज्य सरकार ने पैनल में तो रखे लेकिन केंद्रीय अधिकारियों को नहीं भेजे। अशोक जुनेजा आधिकारिक तौर पर छत्तीसगढ़ के डीजीपी के रूप में अपना कार्यकाल 5 फरवरी 2025 तक रखने के योग्य हैं। मूल रूप से, यह कार्यकाल अगस्त 2023 में समाप्त होना था, लेकिन बाद में इसे छह महीने के लिए बढ़ाकर फरवरी तक कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार पहले भी उनके प्रवास की अवधि बढ़ाती रही थी, कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने उन पर भरोसा करना जारी रखा था।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में महिला की हत्या की

जुनेजा 1989 कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका मूल आवंटन राज्य मध्य प्रदेश था। 2000 में मध्य प्रदेश को दो राज्यों में विभाजित करने के बाद उन्होंने नवगठित राज्य छत्तीसगढ़ में रहने का फैसला किया। इन वर्षों में, उन्होंने बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) और रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में भी कार्य किया है। यहां तक ​​कि उन्होंने बिलासपुर और दुर्ग दोनों के लिए महानिरीक्षक (आईजी) का पद भी संभाला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़