छत्तीसगढ़ :गुजराती स्कूल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में 1500 लोग हिस्सा लेंगे
विश्वास है कि इस बार इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल होउंगी। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्थान के रायपुर में 52 सहित लगभग 125 केंद्र हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी के गुजराती स्कूल में एक भव्य योग कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संचालित भारतीय योग संस्थान लोगों को नि:शुल्क योग का प्रशिक्षण देता है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उसने बुधवार को विशेष योग सत्र का आयोजन किया है जिसमें 1500 लोग हिस्सा लेंगे। संस्थान ने बताया कि उसने योग के माध्यम से अवसाद से घिरे लोगों को भी नई जिंदगी दी है। ऐसे ही लोगों में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान अवसाद में आईं जयंती चंद्रा (24) भी शामिल हैं। चंद्रा ने बताया कि अवसाद से बाहर निकलने में योग ने उनकी बहुत मदद की। वह अब योग प्रशिक्षिका के रूप में अन्य लोगों की मदद कर रही हैं। चंद्रा ने बताया, मैं पिछले तीन वर्षों से संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही हूं।मैं पढ़ाई में इतना मशगूल हो गई कि अपने घर के एक कमरे में ही सिमट गई। मैंने दूसरों से बात करना बंद कर दिया और धीरे-धीरे अवसाद में घिर गई।
चंद्रा ने बताया कि उनके परिजनों और दोस्तों ने उन्हें रायपुर के आनंद नगर इलाके में स्थापित भारतीय योग संस्थान की जानकारी दी और वह इसमें शामिल हो गई। चंद्रा कहती हैं, योग अभ्यास ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया और इसने मुझे अपना आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण हासिल करने में मदद की। उन्होंने बताया, एक महीने के प्रशिक्षण के बाद, मैं केंद्र में प्रशिक्षक बन गई। सिविल सेवाओं के लिए मेरी तैयारी भी जोरों पर चल रही है।विश्वास है कि इस बार इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल होउंगी। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्थान के रायपुर में 52 सहित लगभग 125 केंद्र हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी के गुजराती स्कूल में एक भव्य योग कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।
भारतीय योग संस्थान की योग शिक्षिका रेखा बजाज ने बताया कि संगठन देश और विदेश में मुफ्त योग प्रशिक्षण प्रदान करता है तथा प्रशिक्षुओं को दूसरों को भी मुफ्त में प्रशिक्षित करने के लिए प्रेरित करता है। बजाज ने बताया कि बुधवार को रायपुर के गुजराती स्कूल में योग कार्यक्रम होगा, जिसमें लगभग 1500 लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान रायपुर में अपने सभी 52 केंद्रों में वर्ष भर दिन में तीन बार योग प्रशिक्षण प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि संस्थान में योग के माध्यम से कई अन्य युवाओं ने चंद्रा की तरह अवसाद को हराया है। संस्थान में आने वाले लोग योग के माध्यम से तनाव से मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य, वजन घटाने और गुणवत्तापूर्ण नींद का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
अन्य न्यूज़