कोरोना को खत्म करने के लिये केंद्र सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही, लोग सहयोग करें: नड्डा
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस संकट के समय देश ने मानव सेवा की अद्भुत मिसाल दुनिया के सामने पेश की है और यही हमारा संस्कार है।
नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश से कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिये पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है और लोगों को हर दिशा-निर्देश का पालन करते हुए इसमें सहयोग करना चाहिए। नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ संवाद में यह बात कही। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हममें से प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 40 लोगों को आरोग्य सेतु एप से जोड़ना चाहिए ताकि कोविड-19 के प्रसार को सीमित रखने में सफलता हसिल की जा सके। ’’ पार्टी के बयान के अनुसार, नड्डा ने कहा, ‘‘मोदी सरकार देश से कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिये दिन रात काम कर रही है। हम सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए और हर दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए।’’
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन को फिर से आगे बढ़ा कर 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया है। इस अवधि में सामान्य गतिविधियों को लेकर नए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। देश में लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के समाप्त होने से पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों में कोविड-19 मामलों की संख्या, मामलों के दोगुना होने की दर, जांच की क्षमता और निगरानी एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर इन्हें श्रेणीबद्ध किया गया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस संकट के समय देश ने मानव सेवा की अद्भुत मिसाल दुनिया के सामने पेश की है और यही हमारा संस्कार है। उन्होंने कहा कि पार्टी के ‘फीड द नीडी’ और ‘वियर फेसकवर, सेव लाइफ’ अभियान की चारों तरफ सराहना हो रही है जो पार्टी संगठन के समर्पण भाव को दर्शाता है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आज प्रमुख अधिवक्ताओं के साथ COVID-19 को लेकर चर्चा की।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 1, 2020
Healthy India बनाने तथा जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को साझा किया एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु उनसे सुझाव मांगे। pic.twitter.com/dLFf8RePdi
अन्य न्यूज़