ममता बनर्जी ने केंद्रीय बल पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- भाजपा के लिए कर रहे हैं काम
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि मालदा दक्षिण के इंग्लिशबाजार में केंद्रीय बल बूथों के अंदर बैठे हैं और मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट डालने को कह रहे हैं। उन्हें ऐसा करने का अधिकार नहीं है।
आरामबाग। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय बल भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और मालदा दक्षिण और बेलूरघाट लोकसभा क्षेत्र में लोगों से इस पार्टी को वोट देने के लिए कह रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को इससे अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि मालदा दक्षिण के इंग्लिशबाजार में केंद्रीय बल बूथों के अंदर बैठे हैं और मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट डालने को कह रहे हैं। उन्हें ऐसा करने का अधिकार नहीं है। हमने इस बारे में अपनी आपत्तियों से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया है।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में ममता बनर्जी चला रही हैं माफिया राज: अमित शाह
बनर्जी ने कहा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? मतदान केंद्र पर पुलिस जा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बल एक राज्य में आ सकते हैं लेकिन उन्हें राज्य के बलों के सहयोग से काम करना चाहिए और चले जाना चाहिए। भाजपा पर केंद्रीय बलों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि आप केंद्रीय बलों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपने पश्चिम बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनावों में भी ऐसा किया था। मैं भूली नहीं हूं। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को उचित सबक सिखाएगी। पश्चिम बंगाल में आज पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है और करीब 92 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।
अन्य न्यूज़