अवैध कोयला खनन के रैकेट पर CBI का शिकंजा, बंगाल समेत 3 राज्यों के 40 स्थानों पर छापेमारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2020 1:07PM
पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों के 40 स्थानों पर आज सीबीआई ने छापामारी की। ये छापामारी अवैध कोयला रैकेट से जुड़ी हुई है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कुछ कथित कोयला तस्करों के परिसरों समेत तीन राज्यों में 40 स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये तलाशी प्राथमिक रूप से पश्चिम बंगाल में हो रही हैं और उनका संबंध सीबीआई द्वारा दर्ज किये गये एक नये मामले से है। अधिकारियों के अनुसार तलाशी अभियान 40 स्थानों पर चल रहा है। एजेंसी कोयला के अवैध व्यापार एवं उसकी तस्करी में कथित रूप से संलिप्त लोगों के परिसरों पर छापे मार रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़