नकदी बरामदगी विवाद : न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद उच्च न्यायालय में तबादला

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2025 5:55PM
उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने इस सप्ताह की शुरुआत में न्यायमूर्ति वर्मा का स्थानांतरण करने की सिफारिश करते हुए कहा था कि यह कदम होली की रात उक्त न्यायाधीश के आधिकारिक आवास में आग और कथित तौर पर नकदी मिलने के मामले में आंतरिक जांच के आदेश से अलग है।
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास से कथित तौर पर नकदी मिलने से जुड़े विवाद के बीच शुक्रवार को उनका स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कर दिया गया।
एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। विधि मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर उनके स्थानांतरण की घोषणा की। उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने इस सप्ताह की शुरुआत में न्यायमूर्ति वर्मा का स्थानांतरण करने की सिफारिश करते हुए कहा था कि यह कदम होली की रात उक्त न्यायाधीश के आधिकारिक आवास में आग और कथित तौर पर नकदी मिलने के मामले में आंतरिक जांच के आदेश से अलग है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़