उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता को धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज

Vishnu Shankar Jain
ANI

जैन की ओर से मिली शिकायत के आधआर पर मंगलवार को साइबर अपराध थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 352और 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

संभल जिले में उच्चतम न्यायालय के वकील विष्णु शंकर जैन की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, उच्चतम न्यायालय के वकील विष्णु शंकर जैन ने हमारी साइबर अपराध पुलिस को ई-मेल के जरिए सूचित किया है कि उन्हें निधि झा नामक एक्स हैंडल से एक धमकी भरा संदेश मिला है।

इस संदेश में एक समुदाय को उनका चेहरा पहचानने के लिए उकसाया गया है। उन्होंने बताया कि जैन की ओर से मिली शिकायत के आधआर पर मंगलवार को साइबर अपराध थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 352और 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरि शंकर जैन ने ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद समेत पूजा स्थलों से जुड़े कई मामलों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़