UP में तीन तलाक के मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 26 2020 1:54PM
पुलिस ने बुधवार को बताया कि साफिया बानो ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका निकाह पिछले साल मोहम्मद मुस्लिम से हुआ था जिसके बाद से उसके ससुराल वाले उसे और दहेज लाने के लिए पीटा करते थे। पुलिस ने दहेज कानून, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अमेठी। अमेठी में एक महिला को तीन तलाक कहकर रिश्ता खत्म किये जाने के मामले में उसके ससुराल वालों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि साफिया बानो ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका निकाह पिछले साल मोहम्मद मुस्लिम से हुआ था जिसके बाद से उसके ससुराल वाले उसे और दहेज लाने के लिए पीटा करते थे।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अहमदनगर में फोन पर तीन तलाक देने पर व्यक्ति पर मामला दर्ज
मोहम्मद मुस्लिम और बानो का एक बेटा है। पुलिस उपाधीक्षक एम के यादव ने बताया कि पुलिस ने दहेज कानून, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़