गुना जिले के चाचौड़ा में छात्रवृत्ति घोटाले में कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज
दिनेश शुक्ल । Feb 8 2021 9:47PM
घोटाला उजागर होने के बाद जिले के शिक्षा जगत में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। यही नहीं मामले से घबराए अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में छात्रवृत्ति से जुड़े मामलों की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि चाचौड़ा जैसा मामला जिले के अन्य जनपद शिक्षा केंद्रों में भी हो सकता है।
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत छात्रवृत्ति घोटाले में सामने आए आरोपित कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ रविवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। ऑपरेटर पर स्वयं के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के खातों में फर्जी छात्र-छात्राओं के नाम पर 5 लाख 45 हजार 440 रुपये भुगतान करने का आरोप है। वहीं इस मामले में बीआरसी को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। घोटाला उजागर होने के बाद जिले के शिक्षा जगत में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। यही नहीं मामले से घबराए अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में छात्रवृत्ति से जुड़े मामलों की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि चाचौड़ा जैसा मामला जिले के अन्य जनपद शिक्षा केंद्रों में भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: ग्वालियर का ऐतिहासिक व्यापार मेला १५ फरवरी से, वाहन पंजीयन पर मिलेगी छूट
जानकारी के मुताबिक चाचौड़ा जनपद शिक्षा केंद्र में 5 लाख 45 हजार 440 रुपये का छात्रवृत्ति का घोटाला तब उजागर हुआ, जब कुंभराज क्षेत्र के दो निजी स्कूलों के संचालक ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। जबकि जिले के अन्य जनपद शिक्षा केंद्रों में अभी तक किसी स्कूल संचालक द्वारा शिकायत की गई है या नहीं, अभी बात सामने नहीं आ सकी है।
इसे भी पढ़ें: रेहाना और ख़लीफ़ा के गुरु दिग्विजय सिंह जिन्ना बनना चाहते हैं : रामेश्वर शर्मा
वही यह कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग को छात्रवृत्ति मामले की जांच करवानी चाहिए। क्या जिन स्कूलों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है, वे छात्र-छात्राएं सही हैं या नहीं। क्योंकि कुंभराज के जिन दो निजी विद्यालय के बच्चों के नाम पर छात्रवृत्ति राशि का घोटाला किया गया, उसमें फर्जी छात्र-छात्राओं के नाम सामने आए है। यही नहीं एक विद्यार्थी के खाते में फर्जी रूप से कई बार राशि का भुगतान किया जाना सामने आ चुका है। जिसकी पुष्टि बैंक स्टेटमेंट से हो चुका है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़