शिमला में खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

dead
Google common license

शिमला में खाई गिरने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।राज्य के आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने कहा कि दुर्घटना बुधवार की रात 11 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब चारों एक विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। चारों लोग शिमला जिले के भोलाद गांव के निवासी थे।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक कार के खाई में गिरने के बाद एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: मिजोरम स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें

राज्य के आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने कहा कि दुर्घटना बुधवार की रात 11 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब चारों एक विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। चारों लोग शिमला जिले के भोलाद गांव के निवासी थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये रोहरू सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़