मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं या नहीं? बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

Bombay High Court
ANI
अभिनय आकाश । Nov 18 2024 5:46PM

अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हमें (ईसीआई के फैसले में) कोई अवैधता नहीं मिली।' जनहित याचिका में यह भी दावा किया गया था कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से हतोत्साहित होंगे क्योंकि मतदान केंद्रों पर फोन जमा करने की व्यवस्था नहीं की गई है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के भारत निर्वाचन आयोग के फैसले में कोई अवैधता नहीं है। मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध के खिलाफ शहर की वकील उजाला यादव की जनहित याचिका खारिज कर दी। जनहित याचिका में उच्च न्यायालय से ईसीआई और राज्य चुनाव आयोग को मतदाताओं को फोन ले जाने और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए डिजीलॉकर ऐप के माध्यम से अपना पहचान प्रमाण दिखाने की अनुमति देने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: हमने धारावी की जमीन किसी को नहीं दी, BJP का कांग्रेस पर पलटवार, एक हैं तो सेफ हैं, राहुल गांधी फेक हैं

पीठ ने कहा कि ईसीआई के पास चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए कोई भी उपाय करने का अधिकार है। अदालत ने कहा कि चुनाव कराने की प्रक्रिया वैसे भी एक बोझिल प्रक्रिया है। और इसमें आप (याचिकाकर्ता) कह रहे हैं कि दस्तावेज़ डिजिलॉकर में दिखाएं। पीठ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सत्यापन के लिए अपने दस्तावेज डिजिटल लॉकर के माध्यम से अपने फोन पर दिखाने का कोई अधिकार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: जिस तरह से राहुल गांधी बोलते हैं, उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता... नितिन गडकरी ने कसा तंज

अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि हमें (ईसीआई के फैसले में) कोई अवैधता नहीं मिली।' जनहित याचिका में यह भी दावा किया गया था कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से हतोत्साहित होंगे क्योंकि मतदान केंद्रों पर फोन जमा करने की व्यवस्था नहीं की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़