Madhya Pradesh में आज होने वाला है कैबिनेट का विस्तार, मंत्री पद के लिए विधायकों के पास पहुंचा फोन

Mohan Yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । Dec 25 2023 12:53PM

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान कुल 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई जानी है। इसमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, अर्चना चिटनिस, विजय शाह, विश्वास सारंग और गोविंद राजपूत के नाम प्रमुख है। चुने गए विधायकों के पास मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए फोन पहुंच चुके हैं।

मध्य प्रदेश में नवगठित सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार सोमवार 25 दिसंबर को होने वाला है। इस दौरान कुल 28 मंत्री शपथ लेंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश को नई कैबिनेट मिल जाएगी। बता दें कि दोपहर साढ़े तीन बजे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है जिसमें नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। 

राज्यपाल मंगू भाई पटेल से की मुलाकात

मंत्री परिषद का विस्तार होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से सोमवार को मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि नई मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा जो प्रदेश की बेहतरीन के लिए काम करेगी।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान कुल 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई जानी है। इसमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, अर्चना चिटनिस, विजय शाह, विश्वास सारंग और गोविंद राजपूत के नाम प्रमुख है। जानकारी के मुताबिक चुने गए विधायकों के पास मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए फोन पहुंच चुके हैं। वही संभावित मंत्री शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। मध्य प्रदेश केबिनेट एक्सपेंशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। जो तेरा आदित्य सिंधिया समझ में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़