CAB के खिलाफ मणिपुर में छात्र संगठनों ने बुलाया 15 घंटे का बंद
नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में अखिल मणिपुर छात्र संघ (एएमएसयू) ने राज्य में सुबह तीन बजे से शाम छह बजे तक पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है। विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक अत्याचार के कारण वहां से भागे शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।
इम्फाल। नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में अखिल मणिपुर छात्र संघ (एएमएसयू) ने राज्य में सुबह तीन बजे से शाम छह बजे तक पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है। पूर्वोत्तर छात्र संगठन (नेसो) के घटक एएमएसयू ने कहा कि अगर विधेयक को तुरंत वापस नहीं लिया जाता है तो वह आंदोलन को तेज करेगा।
इसे भी पढ़ें: विवादित CAB के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन
पूर्वोत्तर में छात्र संगठनों के शीर्ष निकाय नेसो ने विधेयक के विरोध में बंद का आह्वान किया है। विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक अत्याचार के कारण वहां से भागे शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मणिपुर के कई हिस्से में मंगलवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा, दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और शैक्षिणिक एवं व्यावसायिक संस्थान भी दिन भर बंद रहे।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा में समर्थन देने के बाद ठाकरे का रुख बदला, बोले- CAB पर सभी चीजें करें स्पष्ट
वाहन सड़कों पर नजर नहीं आए। आंदोलनकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा उनकी आशंकाओं को दूर करने के बार-बार के प्रयास के बावजूद विधेयक के कारण स्थानीय समुदायों की पहचान को खतरा पैदा होगा। अखिल मणिपुर छात्र संघ (एएमएसयू) के अध्यक्ष लाइशराम अथाउबा मैतेई ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मांग माने जाने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। बहरहाल उन्होंने सीमावर्ती राज्य में इनर लाइन परमिट व्यवस्था शुरू करने के केंद्र के निर्णय की प्रशंसा की।
अन्य न्यूज़