भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ नहीं CAA, मोदी सरकार सभी के लिए: आठवले

caa-not-against-indian-muslims-modi-government-for-everyone-says-athawale
[email protected] । Jan 6 2020 6:10PM

आठवले ने कहा कि कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए है जिन्हें धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने हमेशा कहा है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’।

हैदराबाद। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि यह अधिनियम भारत के मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सबके लिए है। अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ (एडब्लयूजेए) के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने कहा कि मोदी सरकार का रुख मुस्लिम समुदाय के विकास का रहा है।

इसे भी पढ़ें: देश को बांटने की भयावह योजना है NRC, इस बार का NPR 2010 वाले से बिल्कुल अलग: चिदंबरम

आठवले ने कहा कि कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए है जिन्हें धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने हमेशा कहा है ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’। यही सरकार का ध्येय वाक्य है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़