EVM पर बयान देकर उमर ने INDIA ब्लॉक में ही करवा दिया दो फाड़, कांग्रेस ने किया पलटवार तो ममता के भतीजे ने दिखाया आईना

omar
@OmarAbdullah
अभिनय आकाश । Dec 16 2024 6:00PM

सीएम उमर अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी, एनसीपी और शिव सेना यूबीटी हैं जिन्होंने ईवीएम के खिलाफ बात की है। कृपया अपने तथ्यों की जांच करें। टेगौर ने पूछा कि कांग्रेस सीडब्ल्यूसी का प्रस्ताव स्पष्ट रूप से केवल भारतीय निर्वाचन आयोग को संबोधित करता है।

कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों या ईवीएम पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के तंज का जवाब दिया और दावा किया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सहयोगी उमर अब्दुल्ला का बयान बदल गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद मनिकम टैगोर ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि महाराष्ट्र चुनाव परिणामों के बाद ईवीएम के बारे में हालिया आरोप एनसीपी (शरद पवार गुट), शिवसेना (यूबीटी) और समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: Omar Abdullah ने कांग्रेस को ईवीएम का रोना बंद करके चुनाव परिणाम स्वीकार करने की सलाह दी

सीएम उमर अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी, एनसीपी और शिव सेना यूबीटी हैं जिन्होंने ईवीएम के खिलाफ बात की है। कृपया अपने तथ्यों की जांच करें। टेगौर ने पूछा कि कांग्रेस सीडब्ल्यूसी का प्रस्ताव स्पष्ट रूप से केवल भारतीय निर्वाचन आयोग को संबोधित करता है। सीएम होने के बाद हमारे सहयोगियों का ये दृष्टिकोण क्यों? नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता द्वारा ईवीएम में हेरफेर के आरोपों को खारिज करने के बाद असहमति उभरी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब आपके पास संसद के सौ से अधिक सदस्य एक ही ईवीएम का उपयोग करते हैं और आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में मनाते हैं, तो आप कुछ महीनों बाद यह नहीं कह सकते कि हमें ये पसंद नहीं हैं। क्योंकि अब चुनाव नतीजे उस तरह नहीं जा रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Omar Abdullah ने कांग्रेस को ईवीएम का रोना बंद करके चुनाव परिणाम स्वीकार करने की सलाह दी

वहीं ममता के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी बयान देते हुए कहा कि यह मेरी निजी राय है कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें चुनाव आयोग को इसकी विसंगतियों का डेमो दिखाना चाहिए। उन्हें (सबूत के तौर पर) कोई भी वीडियो चुनाव आयोग को दिखाना चाहिए। चुनाव आयोग ने सभी को बुलाया भी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़