अगले 5 साल के विकास का लक्ष्‍य दर्शा रहा बजट, CM योगी बोले- इसे कहा जाना चाहिए उज्‍ज्‍वल भव‍िष्‍य का ड्राफ्ट

yogi
ANI
अभिनय आकाश । May 26 2022 2:08PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा के पूर्व लोक कल्याण संकल्प पत्र की 130 घोषणाओं में से 97 घोषणाओं को इसमें स्थान दिया है जिसके लिए 54,883 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हमारे संकल्प पत्र में किसान की सिंचाई की लागात को शून्य पर पहुंचाना था।

उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आज विधानमंडल में करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट पेश क‍िया। व‍ित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बजट पेश क‍िया है। बजट पेश होने के बाद त‍िलक हाल में प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि ये बजट अगले 5 साल के विकास का लक्ष्‍य दर्शा रहा है। बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं और प्रदेश की समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: 'आंकड़ों का मकड़जाल है UP का बजट', अखिलेश ने कहा- सरकार लगातार बढ़ा रही है महंगाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा के पूर्व लोक कल्याण संकल्प पत्र की 130 घोषणाओं में से 97 घोषणाओं को इसमें स्थान दिया है जिसके लिए 54,883 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हमारे संकल्प पत्र में किसान की सिंचाई की लागात को शून्य पर पहुंचाना था। हम इसके लिए पीएम-कुसुम योजना के तहत निशुल्क सोलर पैनल उपलब्ध कराने की कार्रवाई कर रहे हैं। हम लोगों ने 15,000 से अधिक सोलर पैनल की कार्रवाई को इस वित्तीय वर्ष में बजट का हिस्सा बनाया है।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्र देव सिंह का तंज, माफिया और गुंडों पर योगी सरकार के एक्शन से बहुत कष्ट में हैं अखिलेश

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना जिसमें गरीब कन्याओं की शादी के लिए 51,000 रुपए उपलब्ध कराते हैं, उसका बजट 250 करोड़ से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपए किया है। निराश्रित महिला पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1,000 रुपए की है। इसके लिए इसका बजट 1,812 करोड़ से बढ़ाकर 4032 करोड रुपए किया है। सामूहिक विवाह योजना जिसमें गरीब कन्याओं की शादी के लिए 51,000 रुपए उपलब्ध कराते हैं, उसका बजट 250 करोड़ से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपए किया है। निराश्रित महिला पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1,000 रुपए की है। इसके लिए इसका बजट 1,812 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड रुपए किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़