आशा, विश्वास और आकांक्षा का बजट: PM मोदी

budget-of-hope-confidence-and-aspiration-pm-modi
अभिनय आकाश । Jul 5 2019 1:58PM

पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ितों और दलितों को सशक्त करने के लिए कई कदम उठाए गए। यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आम बजट 2019-20 को देश की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट बताते हुए कहा कि यह न्यू इंडिया के निर्माण का बजट है। इपीएम मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर सेक्टर पर बजट में विशेष बल दिया गया है। पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। यह बजट स्थायी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ितों और दलितों को सशक्त करने के लिए कई कदम उठाए गए।

इसे भी पढ़ें: आम बजट 2019: टैक्स देने वालों के लिए वित्त मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

पीएम ने कहा कि इस बजट से मिडल क्लास के विकास की गति मिलेगी। टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा। यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह बजट 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी। काशी में विस्तार से इस पर बात करने की बात कहते हुए धन्यवाद दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़