Budget 2023: अजित पवार ने कहा बजट में मुंबई और महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 2 2023 12:00PM
अजित पवार ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट ने महाराष्ट्र समेत देश को ‘‘निराश’’ किया और इसमें मुंबई के लिए कुछ खास नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ‘‘भ्रामक’’ और ‘‘चुनावी जुमला’’करार देते हुए पवार ने कहा कि इसे लोकसभा चुनाव और नौ राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट ने महाराष्ट्र समेत देश को ‘‘निराश’’ किया और इसमें मुंबई के लिए कुछ खास नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ‘‘भ्रामक’’ और ‘‘चुनावी जुमला’’करार देते हुए पवार ने कहा कि इसे लोकसभा चुनाव और नौ राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: शादी समारोह में झगड़े के बाद गोलीबारी में युवक की मौत, दो लोग गिरफ्तार
राज्य के पूर्व वित्त मंत्री पवार ने ट्वीट किया, ‘‘मध्यम वर्ग को खुश करने के लिए आयकर की छूट सीमा बढ़ाने का ढोंग किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर के आकार तक बढ़ने की घोषण कर केंद्र सरकार ने अपनी अक्षमता को स्वीकार किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़