बसपा प्रत्याशी बोले, ... तुमको और तुम्हारे नचनिया नेता को दौड़ा-दौड़ा कर जूतों से मारुंगा

bsp-leader-on-mayawati
अंकित सिंह । Apr 16 2019 11:34AM

गुड्डू पंडित के बयान पर पलटवार करते हुए राज बब्बर ने कहा कि उनके माता-पिता ने उनको नसीहत दी होगी, वो उन तक नहीं पहुंची तो राज बब्बर की क्या औकात की उनको कहा?

फतेहपुर सीकरी से बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया है। गुड्डू पंडित ने राज बब्बर के समर्थकों से कहा कि तुमको और तुम्हारे नचनिया नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पिटेंगे। गुड्डू ने कहा, "सुन लो राजबब्बर के कुत्तों, तुमको और तुम्हारे नचनिया नेता को दौड़ा-दौड़ा के जूतों से मारुंगा जो झूठ फैलाया समाज में। जहां मिलेगा, मां गंगा की सौगंघ तुझे जूतों से मारूंगा, तुझे और तेरे दलाल को।"

गुड्डू पंडित के बयान पर पलटवार करते हुए राज बब्बर ने कहा कि उनके माता-पिता ने उनको नसीहत दी होगी, वो उन तक नहीं पहुंची तो राज बब्बर की क्या औकात की उनको कहा? बता दें कि देश में आम चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़