UP सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- विफलता छिपाने के लिए नहीं जाने दे रही सोनभद्र

bsp-chief-mayawati-speaks-on-sonbhadra-murder
[email protected] । Jul 20 2019 12:11PM

मायावती ने कहा कि यूपी सरकार जान-माल की सुरक्षा व जनहित के मामले में अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा 144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र जाने नहीं दे रही है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा 144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र नहीं जाने दे रही है। मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी सरकार जान-माल की सुरक्षा व जनहित के मामले में अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा 144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र जाने नहीं दे रही है।

इसे भी पढ़ें: सोनभद्र पर संग्रामः प्रियंका से मिलने चुनार पहुँचे पीड़ितों के परिजन, गले लग कर रोईं महिलाएं

उन्होंने कहा कि फिर भी उचित समय पर वहाँ जाकर पीड़ितों की यथासंभव मदद कराने का बसपा विधानमण्डल दल को निर्देश दिया गया है। इस नरसंहार का मुख्य कारण सरकारी लापरवाही है। मायावती ने कहा कि सोनभद्र में आदिवासी समाज का उत्पीड़न व शोषण, उनकी जमीन से बेदखली व अब नरसंहार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की कानून-व्यवस्था के मामले में विफल होने का पक्का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यूपी ही नहीं, देश की जनता भी इन सबसे अति-चिन्तित है जबकि बसपा की सरकार में एसटी तबके के हितों का खास ख्याल रखा गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़