जम्मू में दर्जनों सीमा चौकियों पर बीएसएफ, पाकिस्तान रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया

BSF

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि दिवाली के अवसर पर जम्मू में बल के सैनिकों ने आज सांबा, अरनिया, आर एस पुरा, निकोवाल और अखनूर इलाकों में विभिन्न अग्रिम सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने भी बीएसएफ को मिठाई दी।

जम्मू| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्जनों सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

पाकिस्तान द्वारा वर्ष 2019 में इस परंपरा को छोड़ने के बाद से इस साल दिवाली पर पहली बार मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़ें: पीडीपी ने उप्र में यूएपीए के तहत आरोपित विद्यार्थियों की मदद का ऐलान किया

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि दिवाली के अवसर पर जम्मू में बल के सैनिकों ने आज सांबा, अरनिया, आर एस पुरा, निकोवाल और अखनूर इलाकों में विभिन्न अग्रिम सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने भी बीएसएफ को मिठाई दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़