Pakistan के गोले और गोली नहीं कर पाएंगे नुकसान, Jammu-Kashmir में सीमा के पास खेतों में Bullet Proof Tractors चला रहे किसान

bullet proof tractors
Prabhasakshi

किसान जब सीमा के पास खेतों में काम करते हैं तो उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं रहता क्योंकि उनकी सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहते हैं। साथ ही अब तो प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए किसानों को बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर दे दिये हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार का खतरा नहीं रहे।

पाकिस्तान की ओर से अक्सर संघर्षविराम उल्लंघन किया जाता है जिससे जम्मू-कश्मीर में सीमा के पास रहने वाले किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाता है। पिछले कई वर्षों से किसान अपने खेतों में खेती नहीं कर पा रहे थे लेकिन अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद हालात में काफी बदलाव आया। अब किसान जब सीमा के पास अपने खेतों में काम करते हैं तो उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं रहता क्योंकि उनकी सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहते हैं। साथ ही अब तो प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए किसानों को बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर दे दिये हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार का खतरा नहीं रहे।

इसे भी पढ़ें: Kashmir Valley में शीत लहर का प्रकोप जारी, तापमान शून्य से नीचे

अब जब किसान अपनी ज़मीन पर काम करते हैं तो उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं रहता। किसान बेहद खुश हैं क्योंकि वे अब अपनी जमीन पर खेती कर सकते हैं। बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर को खेतों में दौड़ाते किसानों की खुशी देखते ही बनती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़