बीएसएफ ने तीन किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ चार लोगों को पकड़ा

BSF
ANI

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा बाड़ के पास एक स्थानीय किसान सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

बीएसएफ ने शुक्रवार को कहा कि उसने पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक चार लोगों के पास से हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा बाड़ के पास एक स्थानीय किसान सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की गहन तलाशी लेने पर उनके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें 3.166 किलोग्राम वजन के हेरोइन के तीन पैकेट तथा दो पिस्तौल एवं खाली मैगजीन थी। बीएसएफ ने कहा कि पकड़े गए तस्कर तरनतारन के गांव नौशेरा ढल्ला और जिला मोगा के गांव मुनहवा के रहने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़