BRO ने सियाचिन ग्लेशियर से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए किया पुल का निर्माण

BRO builds Chameshan bridge for better connectivity to Siachen glacier
[email protected] । Jun 27 2018 3:45PM

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आज जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण 35 मीटर के पुल को चालू कर दिया है जो दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के बेस शिविर में वाहन की आवाजाही को आसान करेगा।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आज जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण 35 मीटर के पुल को चालू कर दिया है जो दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के बेस शिविर में वाहन की आवाजाही को आसान करेगा। बीआरओ के एक प्रवक्ता ने कहा, "बीआरओ ने HIMANK परियोजना के तहत 35 मीटर लंबा 'चमेसन' पुल का निर्माण कर लेह में एक बड़ी यात्रा बाधा को हटा दिया है, जो इसे सियाचिन ग्लेशियर के आधार पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना HIMANK ने खलसर-ससोमा रोड पर पुल बनाने की चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो नुबरा घाटी को सियाचिन ग्लेशियर बेस से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण धुरी है। 

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गर्मियों के दौरान चमेसन लंगपा धारा के प्रवाह में वृद्धि और मौजूदा अस्थायी बेली पुल पर पर्यटक और सैन्य यातायात, दोनों की बड़ी मात्रा के कारण खलसर-ससोमा रोड पर सीमित कनेक्टिविटी रही।  लेकिन फिर भी चमेसन लंगपा धारा पर पुल का निर्माण कार्य केवल सावधानीपूर्वक योजना, समय पर संगठनात्मक और संसाधनों के अभिनव रोजगार के कारण ही संभव हो पाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़