बांदा में नवजात बच्ची का शव नाले से बरामद, पुलिस माता-पिता की तलाश में जुटी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 7 2024 9:11AM
प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप सिंह ने बताया कि रविवार को ग्रामीणों की सूचना के आधार पर लोहरा गांव के एक नाले से नवजात शिशु का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के एक नाले से रविवार को पुलिस ने एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मटौंध थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप सिंह ने बताया कि रविवार को ग्रामीणों की सूचना के आधार पर लोहरा गांव के एक नाले से नवजात शिशु का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है और शिशु के वास्तविक माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़