टोंक में लापता महिला और उसके बेटे का शव कुएं में मिला

well
ANI

मृतक के पति जीतराम ने बुधवार को दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार महिला और उसका चार वर्षीय बेटा मंगलवार से लापता है।

राजस्थान के टोंक जिले के झिराना थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता एक महिला और उसके बेटे का शव बृहस्पतिवार को घर के पास एक कुंए में मिला। थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि माया यादव (29), और उसके बेटे विराज (4) का शव बृहस्पतिवार को जवाली गांव में घर के पीछे एक कुएं में मिला।

उन्होंने बताया कि सूचना पर एसडीआरएफ, एफएसएल, एमआईयू की टीमों कोबुलाकर शवों को कुंए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये पीपलूं स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक के पति जीतराम ने बुधवार को दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार महिला और उसका चार वर्षीय बेटा मंगलवार से लापता है। उन्होंने बताया कि परिजन की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़