4 राज्यों में बीजेपी की बढ़त, बीजेपी विधायकों ने CM शिवराज का कराया मुंह मीठा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आंतक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का अब राजनीति में कोई स्थान नहीं रहेगा। ये चुनाव तमाम वादों से ऊपर उठ गया। बीजेपी ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है।
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही जारी है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। जिसमें बीजेपी बढ़त बनाई हुई है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में आते जबरदस्त रुझानों के बीच बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुंह मीठा कर बधाई दी।
दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आंतक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का अब राजनीति में कोई स्थान नहीं रहेगा। ये चुनाव तमाम वादों से ऊपर उठ गया। बीजेपी ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है। ये विजय पीएम मोदी के प्रति जनता के विश्वास का विजय है।
इसे भी पढ़ें:पूर्व राज्यपाल ने की ‘आप’ की तारीफ, कहा- आप जब जीतती है, तो सभी का सूपड़ा साफ कर देती है
उन्होंने आगे कहा कि जनता पीएम को श्रध्दा और भक्ति भाव से देखती है। यूपी में डबल इंजन की सरकार ने बहुत बेहतर काम किया। इसी तरह उत्तराखंड, गोवा और अन्य राज्यों में योजनाओं को जमीन पर पहुंचाया गया। अब तुस्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी।
वहीं पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी का स्वीप ऐसा था कि कांग्रेस और बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल जैसी पार्टियों का सफाया हो गया। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आप 90, कांग्रेस 18, शिरोमणि अकाली दल 6 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है।
अन्य न्यूज़