राजस्थान में रविवार को भाजपा करेगी रैली, स्मृति ईरानी आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में देंगी जानकारी
भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के बारे में प्रदेश के आमजन को जानकारी देने के लिये राजस्थान में यह भाजपा की पहली डिजिटल रैली होगी।
जयपुर। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के मौके पर भाजपा की राजस्थान में पहली डिजिटल रैली रविवार को होगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शाम चार बजे राजस्थान जन संवाद रैली को संबोधित करेंगी। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के बारे में प्रदेश के आमजन को जानकारी देने के लिये राजस्थान में यह भाजपा की पहली डिजिटल रैली होगी।
इसे भी पढ़ें: देश में शुरू हुआ आर्थिक युद्ध, राज्यों के पास नहीं हैं तनख्वाह देने के पैसे: गडकरी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस रैली का प्रसारण भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर किया जाएगा तथा इसके लिए पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
श्रीमती स्मृति ईरानी 14 जून सांय 4 बजे राजस्थान जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगी । आइये हम सब मिलकर इस रैली को यादगार बनाएं ।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) June 13, 2020
भरतपुर के जनप्रतिनिधियों एवं पदधिकारिओं ने अनूठे अंदाज़ में आमजन को रैली हेतु आमंत्रित किया । pic.twitter.com/nVbmOY6cgQ
अन्य न्यूज़